कोलारस थाना क्षेत्र के ग्राम घुटारी में बुधवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई थी। जब बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रही महिला पर गांव के ही दो युवकों ने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दे दी। इसी दौरान एक आरोपी ने अवैध बंदूक से हवाई फायर भी कर दिया। घटना के वक्त पास में खड़ी स्कूली वैन में बच्चे बैठे हुए थे, जो बाल-बाल बच गए।