आगर मालवा कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह ने सोमवार शाम 4 बजे निर्देश दिए कि जिले में संचालित गौशालाओं को लेकर जनपद सीईओ को सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों की गौशालाओं का आकस्मिक निरीक्षण कर वहां पंजीकृत गौवंश का भौतिक सत्यापन किया जाए। विशेष रूप से रात्रि समय जाकर देखा जाए कि जितने गौवंश दर्ज हैं, उतने ही वास्तव में मौजूद हों।