गुना जिले की मकसूदनगढ़ नगर परिषद अध्यक्ष श्यामलाल अहिरवार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जा रहा है। 9 सितंबर को कलेक्ट्रेट पहुंचे 12 पार्षदों ने कलेक्टर के समक्ष बयान दिए। गुना कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने नियम के अनुसार 19 सितंबर की तारीख तय कि है। इस दिन बैठक में वोटिंग के जरिए अध्यक्ष का फैसला होगा। पार्षदों ने अध्यक्ष पर गवन के आरोप लगाए है।