पूरा मामला इस प्रकार है शुक्रवार रात 8:00 बजे समाचार प्राप्त हुआ कि तराना के मेहदपुर चौराहे पर उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया आज विधानसभा-क्षेत्र तराना में गणेशोत्सव के पावन अवसर पर तराना चा राजा की आरती में सहभागिता कर दर्शन-पूजन कर गणपति बप्पा का आशीर्वाद लिया व देशवासियों के लिए सुख समृद्धि, खुशहाली व विश्वशांति हेतु प्रार्थना की।