आज सोमवार दोपहर 12 बजे छेनागाड़ में आपदा प्रबंधन, sdrf, ddrf, ndrf की टीमे दुर्गम एवं विषम परिस्थितियों के बावजूद राहत-बचाव टीमें पूरी मजबूती के साथ ग्राउंड जीरो पर तैनात हैं। और लापता व्यक्तियों की तलाश हेतु अथक प्रयासरत है। मलवे के बीच दबे हुए हिस्सों की गहन छानबीन की जा रही है। बड़े-बड़े बोल्डरों एवं चट्टानों को हटाने का कार्य लगातार जारी है।