जीबी नगर तरवारा थाना क्षेत्र के सलाहपुर गांव में पुलिस ने मंगलवार की दोपहर दो बजे हत्या के मामले में फरार अभियुक्त के घर पर कुर्की किया। सलाहपुर निवासी गोरख यादव के पुत्र राजू यादव के घर पर पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई की। बताया जाता है कि राजू यादव जीबी नगर तरवारा थाना कांड संख्या 153/24 का अभियुक्त है।