कौशांबी पिपरी। जिले में ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए कुछ युवकों का बाइक पर जानलेवा स्टंट करने का वीडियो शनिवार देर रात 10 बजे वायरल हो गया। बताया जा रहा है कि यह वीडियो पिपरी थाना क्षेत्र का है, जिसमें पांच युवक एक ही बाइक पर सवार होकर खतरनाक तरीके से स्टंट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। जिससे युवक अपनी जान के साथ-साथ दूसरों की जान को भी खतरे में डाला।