हरनौत प्रखंड क्षेत्र में एक बार फिर से तारकटवा गिरोह सक्रिय हो गए हैं।पुलिस गश्ती का सामना करते हुए तारकटवा गिरोह ने इस बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पैतृक गांव कल्याण बीघा के पास बलवापर गांव के खंधा से लगभग 25 पोल से अधिक बिजली की तार चोरी की घटना को अंजाम दिया। स्थानीय ग्रामीणों ने शनिवार की सुबह 10 बजे बताया कि बट मध्य रात्रि को अज्ञात चोरों बलवापर गांव,