दिनांक 3 सितंबर दिन बुधवार की शाम 5 बजे जल झूलनी डोल ग्यारस के पावन अवसर पर रायसेन शहर के गंज बाजार स्थित श्री हनुमान मंदिर से शहर के सभी विमानों की विशाल शोभायात्रा धूमधाम के साथ निकल गई । शोभा यात्रा गंज बाजार, भोपाल मार्ग, पुराना थाना कोतवाली, राम जानकी मंदिर, तीपट्टा बाजार, दुर्गा चौक, माता मंदिर चौराहा, सांची मार्ग, महामाया चौक होते हुए श्री रामलीला गे