राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर पांडेपुर टेंगरही के पास शुक्रवार को सुबह करीब 11 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। एक मोटरसाइकिल बिजली के खंभे से टकरा गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और उसकी पत्नी व बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए। बिहार के बक्सर जिले के नोनिया डेरा गांव के रहने वाले विशाल कुमार (28) अपनी पत्नी और दो साल के बच्चे के साथ बाइक से कहीं जा रहे थे।