26 अगस्त 2025 दिन मंगलवार को 12 बजे जिले के गठन के बाद सारंगढ़ नगर में विकास की रफ्तार तेज हो गई है। कलेक्टर **संजय कन्नौजे** की पहल पर जेलपारा नाका नंबर 5 के मुख्य नाले की सफाई शुरू होने से लोगों की उम्मीदें बढ़ गई हैं। वर्षों से अटका यह काम अब तेजी से हो रहा है, जिससे बरसात में जलभराव की समस्या कम होगी।