बारिश के चलते वीरवार दोपहर ऊना-भोटा मुख्य सडक़ पर थाना खास के समीप सडक़ के बीचोबीच ट्रक धंस गया, जिसके चतले यातायात प्रभावित हुआ। लोक निर्माण विभाग बंगाणा के एसडीओ संजीव गौतम ने बताया कि सूचना मिलने के बाद जेसीबी मशीनरी को मौके पर भेजा गया। जिसके बाद ट्रक को निकालकर सडक़ बहाल की गई।