भोपा के गाँव वजीराबाद में मंगलवार देर शाम 7:00 के आसपास उस समय तेज बरसात का कहर देखने को मिला, जब गांव वजीराबाद में एक गरीब परिवार घर के नीचे बैठा हुआ था तभी अचानक छत भरभराकर गिर गई गनीमत रही के समय रहते हुए परिवार ने भाग कर अपनी जान बचा ली लेकिन मलबे मे दबकर कीमती सामान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।