आज संजय गांधी अस्पताल में कूलिंग डक्ट का शुभारंभ करने डिप्टी सीएम को पहुंचना था वहीं पर आग लग गई।शॉर्ट सर्किट से आग लगना कारण बताया जा रहा है। बिजली के तार में पटाखों जैसी आवाज के साथ आग उठने लगी। यह आग धीरे-धीरे बढ़ ही रही थी कि कर्मचारियों ने मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया। संजय गांधी अस्पताल के तृतीय तल पर कूलिंग डक्ट सिस्टम का लोकार्पण कार्यक्रम रखा गयाथा।