इन दिनों अकबरपुर प्रखंड के पतंगी, कुम्हार बीघा, लक्ष्मी बीघा समेत कई गांवों में इन दिनों नीलगाय किसानों के लिए अभिशाप बन गए हैं। इस बात की जानकारी शुक्रवार को 1:00 बजे मिली कि खेतों में लगाई गई मेहनत की फसलें – चाहे भिंडी हो, मक्का हो या मिर्च – सब नीलगायों के आतंक की भेंट चढ़ रही हैं। किसान दिन में खेतों की रखवाली करते हैं और रात में रतजगा कर रहे है