बैनामा की आगामी दरों में वृद्धि के विरोध कन्नौज में सब रजिस्ट्रार के द्वारा बैनामा की दरों में वृद्धि को लेकर वकीलों ने कन्नौज जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर दरों को कम करने की मांग की है वकीलों का कहना है कहीं कही तो दरों को बढ़ाकर 50 प्रतिशत ज्यादा कर दिया गया है जिससे वकीलों और आम लोगों को असुविधा होगी दरों को घटाकर सामान्य करने को लेकर वकीलों ज्ञापन दिया हैं।