जालौर मंगलवार को सवेरे 8:00 बजे के करीब पिछले दिनों में जवाई बांध गेट खोलने के बाद जवाई नदी में पानी पहुंचा इसके बाद हनुमान तालाब ओवरफ्लो चल रहा है, वहीं शहर में दो दिन पूर्व भरी बरसात होने के बाद कॉलोनी में पानी भी जमा हो गया है जिसके चलते स्थिति विकेट हो गई है कॉलोनी वासी कृष्णा नगर आईटीआई के पीछे महादेव नगर से अपने घरों का सामान ट्रैक्टर में लेकर दूसरी जग