सलैया थाना क्षेत्र के चार स्थानों पर लगाई गई अफीम की फसल को पुलिस ने नष्ट किया है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष विद्या शंकर ने बताया कि थाना क्षेत्र के जारी आहार, विराज, इमनाबाद और नावागांव में अफीम की फसल लगने की सूचना प्राप्त हुई थी। इस सूचना पर एक टीम बनाकर अफीम फसल को नष्ट किया गया है। उन्होंने बताया कि 4.19 एकड़ में लगी अफीम को नष्ट किया गया।