राउमावि न्यांगल बड़ी में समाजसेवी भामाशाह ओमप्रकाश पूनियाँ ने एक लाख एक हजार की लागत से 3 किलोवाट क्षमता का सोलर पैनल मय बैटरी व यूपीएस की फिटिंग करवा कर विद्यालय को समर्पित किया। मीडिया प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि प्राचार्य अनिता चौधरी एवं विद्यालय स्टाफ ने भामाशाह ओमप्रकाश पूनियाँ द्वारा सोलर प्लांट लगवा कर विद्यालय को समर्पित करने पर आभार व्यक्त किया।