उदयपुर जिले के घासा तहसील क्षेत्र के विठोली तालाब मेसे पानी के रिसाव की गंभीर समस्या को लेकर शुक्रवार शाम 6 बजे ग्रामीणों ने चिंता जताई है। ग्रामीणों द्वारा तालाब की पाल की मरम्मत करवाने की पुरजोर से मांग की है। जानकारी के अनुसार विठोली तालाब में पानी के रिसाव की समस्या धीरे-धीरे गंभीर होती जारही है। तालाब की पाल मे से पानी रिसाव होने के कारण छेद बड़ा हो गया।