गोगुन्दा ने 10 वर्ष से फरार 2 स्थाई वारण्टियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार आरोपियों में राजीवर उर्फ भरत और शाकीब खान उर्फ शाकीर शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक, उदयपुर के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और वृताधिकारी के सुपरविजन में थानाधिकारी गोगुन्दा मय टीम द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।