राज्य मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने भोगांव क्षेत्र के ग्राम अहिरवा में संचालित वृहद गौ संरक्षण केन्द्र का स्थलीय निरीक्षण कर सचिव, ग्राम प्रधान को निर्देशित करते हुए कहा कि गौशाला की नियमित रूप से सफाई कराई जाए, गोबर का उचित निदान किया जाये, गोवंशों को दोनों समय भरपूर मात्रा में भूसा, हरा चारा, दाना खिलाया जाए।