ग्वालियर में बर्तन की दुकान में ₹50000 की चोरी का मामला आया सामने कोतवाली थाना क्षेत्र की घटना ग्वालियर में कसेरा ओली में तीन चोरों ने मित्तल पॉलिश दुकान में धाबा बोल दिया दुकान का ताला तोड़कर चोर अंदर घुसे और ₹50000 की चोरी करके ले गए हैं। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है आपको बता दें की फरियादी चिराग थाने पहुंचे और मामले की शिकायत पुलिस से की है