थाना खंदौली क्षेत्र के अंतर्गत गांव पैंतखेड़ा में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, परिवारजनों ने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाया है कि अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर उनकी बेटी की फांसी लगाकर हत्या कर दी गई है, इसको लेकर थाना खंदौली पर तहरीर भी दी है, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।