सढौरा से पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री व पशुओं के लिए भूस से भरा ट्राला रवाना किया गया, 7सितम्बर रविवार शाम 7बजे मिलीजानकारी के अनुसार पिछले काफी दिनों से पंजाब बाढ़ से प्रभावित है,और फसलों के साथ साथ घरों में अनाज तक खराब हो चुके है, इसी संदर्भ में देश भर से पंजाब में राहत सामग्री भेजी जा रही है,जिसके चलते साढ़ौरा से भी लगातार बाढ़ राहत कार्यों मे