जसूर -तलवाड़ा मार्ग पर पड़ते बस ठहराब बनाल में सड़क पर इतने गहरे गड्ढे बन गए है कि कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. इसी बिषय पर स्थानीय निबासी हरनाम सिंह ने सोमवार शाम. करीब 4 बजे बताया सड़क पर बने गड्डो कारण राहगीरो को भी भारी परेशानी होती है.. बताया बाहन गुजरने पर गड्डो में पड़े पत्थर इधर -उधर गिरते हैं जिस कारण किसी के भी चीटिल होने का डर बना रहता है.