धानापुर थाना क्षेत्र के प्रहलादपुर गांव में शुक्रवार तड़के जहरीले सांप के काटने से एक भैंस की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार प्रहलादपुर निवासी टेंडर बिंद रोजाना की तरह अपनी भैंस को घर से बाहर बांधकर परिवार सहित भीतर सोए हुए थे, इस दौरान भैंस को सांप ने डस लिया। कुछ देर में भैंस ने तड़पते हुए दम तोड़ दिया। गुस्साए लोगों ने सांप को मारकर भैंस के बगल में रख दिया।