अंब ऊना हाइवे पर पक्का परोह में बुधवार सुबह 9:30 बजे एक स्कूटी पर सवार महिला अनियंत्रित होकर चलते वाहन मुँह के बल नीचे गिर गई। जिसमें अंजना पत्नी यशपाल निवासी भद्रकाली को चोटें आई है। दूसरा हादसा कुठियाड़ी में हुआ जिसमें एक कार और बाईक की टक्कर हो गई। हादसे में बाईक सवार राकेश कुमार पुत्र ओम प्रकाश निवासी सलेटी को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने जाँच शुरू कर दी।