8अक्टूबर2025समय11:30 रायबरेली प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक अपने उच्च अधिकारियों की फजीहत कराने पर तुले सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ,जिसमें बच्चों को अपने सिर पर टेंट की कुर्सियां ढोते हुए देखा गया।मामला संताव ब्लॉक में स्थित शाहपुर सिंगरिया प्राथमिक विद्यालय का है जहां 6 अक्टूबर 2025 को 'हर दिन विद्यालय' कार्यक्रम के समापन के बाद सामने आई।