लहार थाना अंतर्गत ग्राम जमुहा में युवक को खेत पर गया और वहीं पर करंट लग जाने से उसकी दुखद मौत हो गई आपको बता दें कि ग्राम जमुना निवासी पवन पांडे पुत्र रामअवतार पांडे जो कि अपने खेत पर गए थे वहीं पर उन्हें करंट लग जाने की मृत्यु हो गई जिसके बाद सबको सिविल अस्पताल लहार लाया गया!