राजस्थान में भारी बारिश के दौर के चलते करौली जिले के सपोटरा उपखंड क्षेत्र में कहर बनकर बरसी बारिश से सपोटरा के राजस्व गांव अमरवाड में एक मकान जमीन डोज होने सहित सिमिर गाँव में तीन लोगों के अशियाने जमीदोंज होने से लाखों रुपए का नुकसान उन्हें उठाना पड़ा। इसके चलते स्थानीय मकान मालिकों ने शनिवार को बताया कि उन्हें आर्थिक नुकसान तो हुआ लेकिन जनहानि होने से टली।