अंबेडकरनगर सरयू नदी का खतरे के निशान से 26 सेंटीमीटर नीचे, आलापुर तहसील क्षेत्र के कई गांवों में भरा पानी, प्रशासन ने राहत शिविर किए सक्रिय, शुक्रवार को दोपहर 2:30 बजे करीब एसडीएम आलापुर सुभाष सिंह ने स्थिति का जायजा लिया है उन्होंने बताया कि सावधानी के तौर पर बाढ़ राहत शिविर सक्रिय कर दिए गए हैं नाविकों को भी अलर्ट कर दिया गया है।