सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुरानी कोर्ट परिसर के सामने एक बाइक चोरी होने का मामला सामने आया है कुआं खेड़ी निवासी मनमोहन अहिरवार बाइक लेकर कल विदिशा आए थे कोर्ट के बाहर दोपहर 1 बजे बाइक खड़ी की 3 बजे जब वापस लौटकर आए तब बाइक चोरी हो चुकी थी आसपास के सीसीटीवी फुटेज में बाइक चोरी होने की तस्वीरें कैद की एक युवक बाइक चुराते हुए कैमरे में कैद ।