ग्राम तिले th निवासी हरी सिंह रावत लखन सिंह रावत ने कलेक्टर को आवेदन दिया है जिसमें उसने बताया कि देवेंद्र सिंह रावत द्वारा उसकी 85000 नहीं दिए जा रहे हैं यह ₹85000 उसने खेती किसानी करने के लिए दिए थे जो की देने में आनाकानी कर रहा है आवेदन देने वाले किसान हरी सिंह रावत ने बताया कि अनावेदक ने अनुबंध पत्र भी तैयार करवाया था इसके बावजूद वह राशि नहीं दे रहा.