कांग्रेसी महिला जिलाध्यक्ष शीला भारती ने पार्टी कार्यालय पर अपने मासिक बैठक के दौरान पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सोनिया जैसी मां की जरूरत भारत को है भाजपा तो झूठ की पार्टी है जनता से कई वादे करके सत्ता पर तो बैठ गई लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं किया गया है आने वाले चुनाव में जनता भाजपा को झूठ का परिणाम देते हुए कुर्सी से बेदखल करेगी भाजपा हताशा में है