फलोदी पुलिस ने हत्या के प्रयास के प्रकरण में आरोपी संजय का किया गिरफ्तार। आरोपी चार माह से चल रहा था फरार। कुंदन कंवरिया आईपीएस, पुलिस अधीक्षक जिला फलोदी ने बताया कि थाना हल्का फलोदी में सरहद खारा में सांवरीज चौराहे पर हुई मारपीट व पिकअप गाडी में तोड़फोड़ की घटना में जारी दिशा-निर्देशानुसार पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।