सोनीपत के गोहाना स्थित चौधरी देवीलाल शुगर मिल आहुलाना में एक मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई है। बुधवार दोपहर 12:00 बजे प्रति जानकारी के अनुसार बारिश के दौरान युवक छत पर टपक रही जगह को पॉलिथीन से ढकने के लिए चढ़ा था लेकिन वहां नंगी तार होने के कारण उसे करंट लग गया पुलिस ने सबको कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल भेजा है पोस्टमार्टम की के बाद सब परिजनों को सोप