छोटे-छोटे डाक वितरण केन्द्रों को समाप्त कर अब केन्द्रीयकृत किया जा रहा है, ताकि मॉनिटरिंग और डाक वितरण और बेहतर व तेज हो सके। डाक विभाग आधुनिक कार्यशैली की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। डाकिया अधिक से अधिक डाक बाँटे और वह जल्दी घरों तक पहुँचे, इसके लिए योजना में दोपहिया वाहनों से डाकिया को लैस करने का प्रस्ताव शामिल है। इससे उन्हें सहूलियत मिल सकेगी।