बुधवार को 1 बजे पूर्व विधायक कांगडा सुरेंद्र काकू ने गांव कोहाला मे बरसात के कारण हुए नुकसान का जायजा लिया । इस दौरान उन्होंने कोहाला गांव की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि जनता का मुझ पर एहसान है कि जनता ने मुझ मे विश्वास से विकास के लिए व अपना कीमती वोट पूर्व में मुझे दिया है। हार जीत मायने नहीं रखती विकास करबाने का हौंसला होना चाहिए।