दतौली निवासी रामलाल पाल और उसकी पत्नी रामकुमारी (33) के बीच नशेबाजी को लेकर रविवार सुबह साढ़े सात बजे विवाद हो गया। जिससे आक्रोशित रामलाल पाल ने अपनी पत्नी रामकुमारी की डंडे से पिटाई कर दिया और पशुओं का गोबर लेकर फेंकने चला गया। पति की पिटाई से आहत रामकुमारी ने मकान के ऊपरी मंजिल में बने खपरैल के कमरे की धन्नी में साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। जब पति