गाजीपुर के नन्दगंज थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह करीब पांच बजे उस समय हड़कंप मच गया जब दो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जानकारी के मुताबिक, थाना नन्दगंज पुलिस और स्वॉट टीम अभियुक्त अमन यादव पुत्र अजय सिंह यादव व अमन यादव पुत्र अंगद यादव को अवैध असलहे की बरामदगी के लिए बरहपुर ले जा रही थी। इस दौरान मौका पाकर दोनों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।