उत्तराखंड में अधिकांश जिलों में आने वाले दिनों में मध्यम से भारी वर्षा हो सकती है। जिसे देखते हुए 5 दिनों के लिए मौसम विज्ञान केंद्र ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही कुछ पर्वतीय जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है। लोगो से अपील की गई है वो नदी नालों के किनारे न जाये और सुरक्षित स्थानों में रहे।