बरेली में बीती सुबह तड़के करीब 4 बजे हुई फायरिंग के बाद हालांकि पुलिस ने उनके घर के पास की सुरक्षा बढ़ा दी है और पूरे मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है। वहीं सुरक्षा को लेकर अब कॉलोनी में रहने वाले लोग भी चिंतित हैं, कॉलोनी के लोगों ने अब कॉलोनी के मुख्य मार्ग पर मेन गेट लगाने का फैसला लिया जिसके बाद अब दरवाजा लगवाने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है।