नगीना देहात क्षेत्र के रायपुर इलाके में मेले में चल रही डांस पार्टी में नृतिकाओ के डांस पर युवक खूब नोट उड़ा रहे हैं। नोट इस कदर उड़ाया जा रहा है कि बिखरे नोटों को समेटने के लिए दो लोग लगे हैं और थैलों में नोटों को भरा जा रहा है।सोमवार की सुबह करीब 8:00 बजे से इस पूरे नजारे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।