थाना सेक्टर-6 धारूहेड़ा पुलिस ने टाईगर होटल धारूहेड़ा के पीछे बने टीन शैड के नीचे सरेआम सट्टा खिलाने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान यूपी के जिला काशगंज के गांव सुदामानगर हाल टाईगर होटल सोहना रोड धारहेडा निवासी सौरव उर्फ गोपाल के रूप में हुई हैआरोपी के कब्जे से 9390/- रुपये किए बरामद।