माड़ा तहसील क्षेत्र के ग्राम रम्पा के माड़ा-परसौना शाही मार्ग से लगी सहखाते की भूमियों का कूटरचित दस्तावेजों के माध्यम से पुल्लीफांट वटनवारा कराये जाने का आरोप लगाते हुये महेश प्रताप सिंह, दिवाकर सिंह, आनन्द बहादुर सिंह समेत दर्जन भर भूमि स्वामियों ने कलेक्ट्रोरेट में लिखित शिकायत की है।कलेक्टर के यहां शिकायत करते हुये महेश प्रताप सिंह, दिवाकर सिंह, आनन्द बह