देश में पहली बार पुलिस वर्चुअल रियलिटी (VR) का उपयोग करने जा रही है। यह 2028 महाकुंभ में देखने को मिलेगा। उज्जैन पुलिस सबसे पहले देश भर से कुंभड्यूटी के लिए आने वाले 54 हजार पुलिसकर्मियों के साथ शुरुआत करने जा रही है।जो अपने शहर राज्य में बैठकर उज्जैन की गलियों, सड़क, मार्ग, चौराहे, एंट्री एग्जिट और श्रद्धालुओं को किस मार्ग पर भेजना और रोकने की ट्रेनिंग भी V