लगातार तेज बारिश ऊपरी क्षेत्रों में हो रही है जिसके कारण नरसिंहपुर जिला की आखिरी सीमा से लगे झिकोली नर्मदा पुल पर जाकर हमने जानकारी ली मां नर्मदा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है लगातार, रविवार के दिन हमने जाकर जानकारी लि, मां नर्मदा का जलस्तर तेजी से बड़ा हुआ है अगर ऊपरी क्षेत्र में बारिश होती रही तो महानंदा का जलस्तर और भी बड़ा होगा।