चांडिल प्रखंड के पंचायत भवन रुचाप,चावलीबासा,झाबरी,धुनाबुरु,चिलगु और तामुलिया पंचायत भवन में शुक्रवार दोपहर 3 बजे ग्रामसभाएं संपन्न हुई और सर्वसम्मति से कुरमाली के सही वर्तनी कुड़माली शब्द को लिखने का निर्णय लिया गया।इस मौके पर कामदेव दास,प्रवीण महतो,जगदीश महतो कृपाकर महत आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।