बागवानी मंत्री जगत नेगी ने शुक्रवार को 3 बजे कहा कि एचपीएमसी बागवानों से एमआईएस के तहत सेब खरीद रहा है सेब खरीदने के लिए जगह जगह सेंटर खोले गए ओर अब तक 32 हजार मीट्रिक टन सेब खरीद चुका है। लेकिन सड़के बन्द है जिसके चलते सेब को मंडियों तक नही पहुचा पा रहे है। एचपीएमसी सेब कम दामों पर खरीद रहा है।